Unit 4: Cyber Security in Hindi

HBSE Class 10 Unit 4- Cyber Security in Hindi

Hello Friends! Today we will learn about Cyber Security in Hindi. Cyber Security is most important topic in our today’s life. We all should know about Cyber Security very carefully. This unit covers the syllabus of Haryana Board of School Education(HBSE). It covers the Unit 4 of Class 10 HBSE. It is very easy to understand and learn Cyber Security in this page in Hindi. Read the complete page to cover all the concepts of Cyber Security in Hindi. Notes of others Units of HBSE class 10 are also attached at the end of the page.

Computer Virus:-

Computer Virus एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में मौजूद सारें data और files को नुकसान पहुंचाता है।

VIRUS का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege (वाइटल इनफार्मेशन रिसोर्सेज अंडर सीज) होता है।

कंप्यूटर वायरस को self-replicating program भी कहते है क्योकि यह एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में अपने-आप (Automatic) फैलता है।

Virus का काम कंप्यूटर के data को चुराना, डेटा को नुकसान पहुंचाना और डेटा को modify करना होता है।

Malware:-

Malware एक बहुत ही हानिकारक सॉफ्टवेयर होता है जिसका इस्तेमाल हैकर और साइबर अपराधियों के द्वारा किसी व्यक्ति की महत्वपूर्ण जानकारी को चुराने के लिए किया जाता है.

मैलवेयर का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाना, नेटवर्क को हैक करना, व्यक्ति के प्राइवेट डेटा को चोरी और डिलीट करना होता है.

हैकर मैलवेयर का इस्तेमाल व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे चुराने के लिए भी करते है। इसके साथ-साथ इसका इस्तेमाल करके हैकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के डेटा को चुराते है और उस डेटा का गलत इस्तेमाल करते है।

मैलवेयर सबसे ज्यादा इंटरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर में प्रवेश करता है, जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हम सॉफ्टवेयर के crack वर्जन को डाउनलोड कर लेते हैं या अनजाने में किसी लिंक को क्लिक कर देते है. जैसे ही हम लिंक को क्लिक करते हैं तो मैलवेयर हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में आ जाता है.

Adware:-

Adware एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर पर विज्ञापन (ads) दिखाता है। यह कंप्यूटर पर ऐसे विज्ञापन दिखाता है जिनमे वायरस होता है और जैसे ही आप उस विज्ञापन में क्लिक करते हैं तो वह वायरस कंप्यूटर में प्रवेश कर जाते है।

यह एक हानिकारक प्रोग्राम है जो यूजर की अनुमति के बिना ब्राउज़र में विज्ञापन , बड़े बैनर और फ़ुल-स्क्रीन ऑटो-प्ले विज्ञापन दिखाता है।

Worms:-

Worm एक मैलवेयर होता है जो बहुत तेजी से कंप्यूटर में फ़ैलता है. यह अपने आप ही पूरे कंप्यूटर में फैलकर कंप्यूटर में मौजूद files को डिलीट कर देता है और कंप्यूटर की स्पीड को बहुत धीमा कर देता है.

Worm को कंप्यूटर में फैलने के लिए किसी भी प्रकार के प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह ऑटोमैटिक कंप्यूटर में फैलकर फाइलों को नुकसान पंहुचा सकता है।

वर्म नेटवर्क में ई-मेल, वेब पेज और चैट संदेश के द्वारा दूसरे कंप्यूटरों में आसानी से फैल जाता है।

Trojan:-

Trojan horse एक हानिकारक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कि हमारे सिस्टम में नियंत्रण कर लेता है और malicious action को अंजाम देता है। Trojan, वायरस की तरह अपनी copy तो create नही कर सकते परन्तु ये वायरस को सिस्टम में install कर सकते है।

एक Trojan,

1. सिस्टम की फाइलों तथा डेटा को डिलीट कर सकता है।
2:महत्पूर्ण information तथा पासवर्ड को चुरा सकता है।
3:-सिस्टम को lock कर सकता है।

Ransomware:-

Ransomware एक प्रकार का मैलवेयर है जो यूजर के डेटा को चोरी करता है और चोरी करने के बाद यूजर को ब्लैकमेल करता है। यह यूजर से डेटा के लिए फ़िरौती की मांग करता है, अगर यूजर फिरौती नहीं देता तो यह यूजर को डेटा वापस नहीं करता है.

Spyware:-

स्पाइवेयर एक प्रकार का malware है जो आपके कंप्यूटर में आपकी जानकारी के बिना घुस जाता है और आपकी संवेदनशील जानकारी (जैसे कि- बैंक की जानकारी या पासवर्ड आदि) को चुराकर आपको नुकसान पहुंचाता है.

Spyware में spy का मतलब होता है जासूस, जिस प्रकार जासूस चोरी छिपे किसी व्यक्ति की जासूसी करता है उसी प्रकार spyware एक खतरनाक सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर में होने वाली गतिविधियों की जासूसी करता है.

Hackers:

Hacker वह व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर सिस्टम में unauthorized access पाने के लिए कोड्स और पासवर्ड को तोड़ता है।वह व्यक्ति जो hacking की प्रक्रिया को अंजाम देता है hacker कहलाता है। Hacking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपके नेटवर्क में घुसकर आपके system से आपकी सारी मूल्यवान information को चुरा लिया जाता है तथा सिस्टम में viruses छोड़कर सारी information को मिटा दिया जाता है और इस सूचना का गलत इस्तेमाल किया जाता है।

Crackers:-

क्रैकर वो व्यक्ति होता है, जो गलत तरीके से सिस्टम में घुसता है और सारा डाटा चुरा और खराब कर देता है. इसके पास कोई भी लीगल परमिशन नहीं होती है सिस्टम को एक्सेस करने की. इनका मुख्य उद्देश्य किसी भी system की महत्वपूर्ण डाटा को खराब करना होता है. और उसके लिए ये नियमों का उल्लंघन करते हैं. ये अधिकतर बड़े बड़े बिज़नेस और देशों के महत्वपूर्ण डाटा को खराब करने वाले व्यक्ति होते हैं.

Identity Protection:-

Identity Theft एक प्रकार की चोरी है जिसमें किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी पर्सनल जानकारी को चुरा लिया जाता है। इसमें व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और बैंक की जानकारी को चुराया जाता है।

दुसरे शब्दो में कहे तो “आइडेंटिटी थेफ़्ट एक ऐसी चोरी है जिसमे एक हैकर किसी व्यक्ति की जानकारी को चुराता है और उस जानकारी का उपयोग गलत कामों के लिए करता है।”Identity Theft एक प्रकार का अपराध (crime) है

इसमें हैकर यूजर के डेटा का उपयोग गलत कामो के लिए करता है जिसके चलते यूजर को कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

2 thoughts on “Unit 4: Cyber Security in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *