ICT Class 7 Ch 3 Important Points to remember

ICT Class 7 Ch 3 Important Points to remember

  1. एक website किसी भी संसथा, विद्यालय, जगह के बारे म सारी जानकारी दिखाती है।
  1. एक website बनाने के लिये बहुत से वेबसाइट designing tools उपलब्ध है। जैसे wordpress, wixsites, weebly, adobe इत्यादि ।
  2. Google Sites Google दवारा पेश किया गया एक वेबसाइट निर्माण उपकरण है।
  3. Google Accounts वाला कोई भी व्यक्ति वेबसाइट बनाने के लिये इसका उप्योग कर सकता है।
  4. Google sites का उप्योग करना बहत आसान ह। हम केवल drag और drop कर एक web page बना सकते ह । हम video, Graphic, Calender, Presentation, Documents, Folder और Text जोड सकते है।
  5. जब आप एक नई site बनाते ह, तो Google drive म एक फाइल save की जाती है। इस प्रकार आपकी site म किये गए कोई भी परिवर्तन अपने आप इस file के तहत save किये जाते है।
  6. हम अपनी website म pages add कर सकते ह, उनह edit कर सकते ह, वेबसाइट का color theme आदि change सकते है।
  1. हम किसी भी object को जैसे doc, slide, कोई image ्या फिर कोई भी resource अपनी google drive से directly पेज पर insert कर सकते है।
  2. किसी पेज को reorder करने के लिये उसे up या down कर सकते है और change कर सकते है।
  3. website बनाने के बाद हम उसे एक web address देते हैं जो हमारी वेबसाइट का URL होता है।
  4. हम अपनी website म collaborators add कर सकते है जैसे कि हमारे Project Partners।
  5. Preview option से हम अपनी साइट बिना publish किये भी देख सकते है।
  6. आप अपनी साइट को अलग-अलग devices पर preview कर सकते है।
  7. Publish होने के बाद भी हम अपनी साइट पर changes कर सकते है।
  8. जब किसी Google साइट म एक से अधिक published pages हों, तो हम search feature का उप्योग कर सकते है।

One thought on “ICT Class 7 Ch 3 Important Points to remember”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *