ICT Class 7 Ch 3 Important Points to remember
- एक website किसी भी संसथा, विद्यालय, जगह के बारे म सारी जानकारी दिखाती है।
- एक website बनाने के लिये बहुत से वेबसाइट designing tools उपलब्ध है। जैसे wordpress, wixsites, weebly, adobe इत्यादि ।
- Google Sites Google दवारा पेश किया गया एक वेबसाइट निर्माण उपकरण है।
- Google Accounts वाला कोई भी व्यक्ति वेबसाइट बनाने के लिये इसका उप्योग कर सकता है।
- Google sites का उप्योग करना बहत आसान ह। हम केवल drag और drop कर एक web page बना सकते ह । हम video, Graphic, Calender, Presentation, Documents, Folder और Text जोड सकते है।
- जब आप एक नई site बनाते ह, तो Google drive म एक फाइल save की जाती है। इस प्रकार आपकी site म किये गए कोई भी परिवर्तन अपने आप इस file के तहत save किये जाते है।
- हम अपनी website म pages add कर सकते ह, उनह edit कर सकते ह, वेबसाइट का color theme आदि change सकते है।
- हम किसी भी object को जैसे doc, slide, कोई image ्या फिर कोई भी resource अपनी google drive से directly पेज पर insert कर सकते है।
- किसी पेज को reorder करने के लिये उसे up या down कर सकते है और change कर सकते है।
- website बनाने के बाद हम उसे एक web address देते हैं जो हमारी वेबसाइट का URL होता है।
- हम अपनी website म collaborators add कर सकते है जैसे कि हमारे Project Partners।
- Preview option से हम अपनी साइट बिना publish किये भी देख सकते है।
- आप अपनी साइट को अलग-अलग devices पर preview कर सकते है।
- Publish होने के बाद भी हम अपनी साइट पर changes कर सकते है।
- जब किसी Google साइट म एक से अधिक published pages हों, तो हम search feature का उप्योग कर सकते है।
One thought on “ICT Class 7 Ch 3 Important Points to remember”