ICT Class 7 Ch 5 PheT Tool important notes

ICT Class 7 Ch 5 PheT Tool important notes

ICT Class 7 Ch 5 PheT Tool important notes

PheT:

PheT एक बहत ही interesting simulation tool ह।

किसी वास्तविक चीज़, प्रक्रम (Process) या कार्यकलाप (activity) को किसी अन्य विधि से नकल करना सिमुलेशन (simulation) कहलाता ह। यह विधि computer software के जरीये की जाती ह।

Simulation से हम उस process या चीज़ के किसी भाग के वयवहार की जानकारी की गणना कर सकते ह। इससे हम उस process को समझने म और visualize करने म सहायता मिलती ह।

PheT म हम simulations को के्टेगरी वाइज search कर सकते ह, जसे gradewise (classwise), subjectwise इत्यादि ।

हम ग्रीन हाउस इफेक्ट की Simulation देखते ह।

Step 1: सबसे पहले हम PHeT type करगे। screen पे दो options आएंगे, Browse और Filter दिखाई देंगे। Browse option हम सारे Simulation की सूची दिखाता है।

Step 2: हम Filter क्लिक करगे। Screen के बाएं साइड पर बहत सारे Filters दिखेंगे।

Step 3: लेफ़्ट साइड पर दिये गये search filters को use करके grade select करगे ।

Step 4: Screen पर बहत सारे Simulation के options दिखेंगे। हम इसमे से < Greenhouse Effect > choose करेंगे।

Step 5: Selected Simulation उसी window पर खुलेगी। Click play button.

Step 6: इसके बाद screen पर तीन options आएगे, उसमें से आपको पहला ऑपशन select करना ह।

Step 7: अब screen पर तीन views के options आएगे। Waves, photos और Layer Model। इस lesson में हम Waves choose करगे।

Step 8: Screen पर स्टार्ट सनलाइ्ट का ब्टन click करेंगे। इसको click करते ही Simulation शरू हो जाएगी।

Screen पर दिये गये option को use करके हम यह जान सकते ह कि अलग -अलग situations में Green House इफेक्ट कैसा असर करेगा। हम Simulation को Pause, Replay और अलग-अलग views में भी देख सकते ह।

QR Code for PheT Tool:

https://phet.colorado.edu/en/simulations/

One thought on “ICT Class 7 Ch 5 PheT Tool important notes”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *