ICT Class 6 Ch 4 Basics of Internet Important Notes

ICT Class 6 Ch 4 Basics of Internet Important Notes

ICT Class 6 Ch 4 Basics of Internet Important Notes.

Definition of Internet:

Internet आपस में जुडे हुए Computer का जाल है, Internet से तमाम तरह की जानकारी कम समय में, आसानी से search की जा सकती है। इसके अलावा हम और भी बहुत सारे काम internet पर कर सकते हैं। कुछ उदाहरण इन चित्रों में देख सकते हो।

WWW (World Wide Web):

World Wide Web (WWW) एक विश्व सूचना प्रणाली है जिसमें पूरे विश्व के सूचना संयंत्र आपस में जुड़े रहते हैं जिनको हम internet की सहायता से प्रयोग कर सकते हैं |

Browser:

Internet का उपयोग करने के लिये हमको एक software application की मदद लेनी चाहिए जिसको Browser (ब्राउज़र) कहते हैं। कुछ प्रसिद्ध Browser (ब्राउज़र) और उनके icon (आइकॉन) इस तरह से हैं।

ब्राउज़र के कुछ उपयोग इस तरह से हैं:

  • सूचना ढूँढना
  • चित्र ढूँढना
  • गाने ढूँढना
  • वीडियो ढूँढना

किसी भी ब्राउज़र पर काम शरू करने के लिये, हमको सबसे पहले Computer के Desktop (डेस्कटॉप) या Taskbar (टास्कबार) पर उपलब्ध उसके lcon (आइकॉन) को क्लिक करना होगा।

Google का first पेज (होम पेज – Home पेज) कुछ इस तरह से दिखाई देगा:

Main Component of Browser:

Address Bar:

इस जगह पर हम किसी भी वेबसाइट का address टाइप कर सकते हैं ।

इस बॉकस मे हम किसी text / topic टाइप करेंगे जिसके बारे मे हम कोई सूचना ढूँढना चाहते हैं ।

Search Button:

Search Box मे text / topic टाइप करने के बाद Search Button को क्लिक करना होगा ताकि हमे ज़रूरत के web page मिल सके।

Web Page and Its Layout:

Internet पर मौजूद files और page को Webpage कहते हैं जिनमें text, चित्र, links, साउंड वगेरा संग्रह किए जा सकते हैं।

Website (वेबसाइट):

एक विषय के सारे Webpage के संग्रह को Website कहते हैं।

Homepage:

किसी भी Website के पहले पेज को Homepage कहते हैं।

Layout of Web Page :

U.R.L. :

Search Engine:

Web से text and images ढूँढना:

Step1: डेसकटॉप से किसी भी search engine जैसे Google को खोलो।

Step2: Search Box में अपनी ज़रूरत का विषय लिखो, जैसे नैनीताल, और Enter Key को दबा दो, नैनीताल से संबंधित बहुत सारी जानकारी वेबसाइट के title screen पर आ जाएँगी

Step3: किसी भी title पर click करके पूर्ण जानकारी का पेज खोल सकते है।

किसी भी देश का कानून अपने देश के नागरिकों को उनके अविषकार किए हुए या बनाए हुए किसी भी चीज़ को उपयोग करने का या उसका

आगे वितरण करने का अधिकार उस नागरिक को ही देता है, जिसको copyright (कॉपीराइट) कहते है।

Internet सूचना का एक बहुत बडा सागर है, इसमें काम करते हुए हमको बहुत साबधान भी रहना चाहिए क्योंकि वेबसाइट पर कुछ छुपे हुए ख़राब program भी हो सकते हैं, जो हमारे Computer को नुकसान पहुँचा सकते हैं। हमको केवल विश्वास वाली वेबसाइट/Link को ही खोलना चाहिए |

Add-Ons, Plug-ins:

Difference between Add-Ons and Plug-ins:

Web Cookies:

एक Web Cookie, जिसे internet कुकी या ब्राउज़र कुकी के रूप में भी जाना जाता है, एक text फ़ाइल होती है जिसमें ऐसी जानकारी होती है जिसे वेबसाइट को किसी विशेष visit या visitor से संबंधित store करने की आवश्यकता होती है।

NETIZEN & DIGITAL ETIQUETTES:

Internet के साथ डिजिटल तकनीक का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति डिजिटल नागरिक या NETIZEN है। नेटिज़न शब्द internet citizen से मिलकर बना है

एक जिम्मेदार internet उपयोगकर्ता को internet, संचार और सोशलमिडिया शिष्टाचार का पालन करना चाहिए।

Netiquette दो शब्दो से बना है:

Netiquette का अर्थ है internet पर लोग या समूह के साथ संवाद करने के नियम। प्रत्येक नागरिक को देश का एक सुरक्षित, समझदार और smart नागरिक बनने के लिये Netiquettes का पालन करना चाहिए।
• Be ethical (नैतिक बनो)
• Be safe (सुरक्षित रहो)
• Be respectful (सम्मान से रहो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *