ICT Ch 5 Software Applications Important Points to Remember
ICT Ch 5 Software Applications Important Points to Remember
- ICT tool के माधयम से हम बहुत से ऐसे topics जो मुश्किल होते ह, उनको आसानी से visualize करके समझ सकते ह।
- ICT tool यानी Information and Communication Technology का उपयोग करके हम नहीं केवल प्रोजैक्टस बना सकते ह ब्लकि पढ़ाई को और interesting और ज्ञानवर्धक बना सकते ह।
- हम आई्टी tools के बारे मे ये सीखते हैं की उनको कसे डाउनलोड करना ह या कहा से उनको लेना ह।
- हम IT tools का इस्तेमाल करके अपने lessons को बेहतर तारीके से समझते ह, तो उसको ICT कहते ह।
- जब हम किसी एक topic को अलग अलग subjects के जरीये समझते ह और present करते ह तो वो multidisciplinary project होता ह ।
- GeoGebra, यह एक free ऑनलाइन mathematical tool ह, जो की गणित को बहुत ही आसान और रचनातमक तरीके से समझाता ह ।
- • GeoGebra म हर grade/class के लिये free learning resources की एक विशाल library ह़ै।
- इसमे geometrical आकृतियों जसे triangle, rectangle, parallelogram, rhombus etc. को अलग-अलग measurements के साथ fully interactive mode म देख और समझ सकते ह।
- इसमे geometrical shapes बनाना, angle construction वगेरा भी practice कर सकते ह।
- Sterrelium एक Planetarium tool ह जो 3D मे एक realistic आकाश दिखाता ह, जैसे की आप नगन आँखों से देखते ह।
- Sterrelium को use करने के लिये हम इसको डाउनलोड कर सकते ह। या हम बिना डाउनलोड करे, Sterrelium web जो की इसका free ऑनलाइन version ह उसको use कर सकते ह।
- Stellarium मे हम जसे-जसे अपने mouse को इस screen पर drag करगे तो view बदलता जायेगा।
- Screen के नीचे दिये गए options को use करके हम constellations, atmosphere, landscape, deep sky objects इत्यादि सब देख सकते ह।
- PheT एक बहत ही interesting simulation tool ह।
- किसी वास्तविक चीज़, प्रक्रम (Process) या कार्यकलाप (activity) को किसी अन्य विधि से नकल करना सिमुलेशन (simulation) कहलाता ह। यह विधि computer software के जरीये की जाती ह।
- Simulation से हम उस process या चीज़ के किसी भाग के वयवहार की जानकारी की गणना कर सकते ह। इससे हम उस process को समझने मे और visualize करने मे सहायता मिलती ह।
- PheT मे हम simulations को के्टेगरी वाइज search कर सकते ह, जसे gradewise (classwise), subjectwise इत्यादि ।
- Screen पर दिये गए options use करके हम यह जान सकते ह की अलग-अलग situations मे ग्रीन हाउस इफेक्ट कैसा असर करेगा। हम simulation को Pause, Replay और अलग अलग views मे भी देख सकते ह।
One thought on “ICT Ch 5 Software Applications Important Points to Remember”