ICT Class 7 Ch 5 Software Applications Important Notes
ICT Class 7 Ch 4 Software Applications Important Notes are available here. Here we will cover chapter 5 of ICT class 7 according to new curriculum of ICT for DOE students.
Difference between IT and ICT:
IT | ICT |
1.आई्टी (Information Technology) सूचना के प्रबंधन और संचार के लिये कंप्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और अनय इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल उपकरणों के उपयोग को शामिल करता ह़ै। 2. Technology के Technical पहलु पर अधिक ध्यान केन्द्रित करता ह़ै | 1.आईसी्टी (Information & Communication Technology) इस बात पर अधिक ध्यान केन्द्रित करती ह कि कैसे Digital Technology सूचना को संभालने म उपयोगकता्धओं की सहायता करती ह 2. सम्याओं को हल करने के लिये technology का उपयोग कैसे करे, इस पर अधिक ध्यान केन्द्रित करता ह |
Multidisciplinary:
जब हम किसी एक topic को अलग-अलग सबजेक्टस के जरीये समझते हैं और प्रस्तुत करते हैं तो वो multidisciplinary प्रोजैक्ट होता ह़ै ।
Different Tools in ICT:
GeoGebra:
GeoGebra, यह एक free ऑनलाइन Mathematical tool ह, जो की गणित को बहत ही आसान और रचनातमक तरीके से समझाता ह। यह use करने म आसान ह। यह हम बिना किसी account खोले भी use कर सकते ह।
GeoGebra म mathematics subject के लिये free learning resources की एक विशाल library ह़ै।
इसम आप mathematics के किसी भी विषय से संबंधित concept के बारे म detail म सीख सकते ह। उदाहरण के तौर पर, आप कोई भी geometrical आकृति जसे triangle, rectangle, parallelogram, rhombus etc को अलग अलग measurements के साथ fully interactive Mode म देख और समझ सकत ह।
इसको access करने के लिये, आप अपने search engine म टाइप कर : https://www.geogebra.org/
आइए अब हम GeoGebra का प्रयोग करते हए एक activity कर। हम दिये गए tools का उपयोग करके अपने computer पर एक triangle construct करेंगे.
Step 1: https://www.geogebra.org/ पर जाएँ
Step 2: middle school resources का चयन कर.
Step 3: Choose Geometry.
Step 4: अपनी पसंद का topic चन। आइए हम triangles चन।
Step 5: आइए, हम triangle की एक activity चन:
Step 6: आइए, अब एक triangle बनाने के लिये दिये गए editor का उपयोग कर। दिये गए निर्देशो का ध्यान पुरबक पालन कर:
One thought on “ICT Class 7 Ch 5 Software Applications Important Notes”