ICT Introduction to ICT Environment Exercise with Solution – free download

Introduction to ICT Environment

Exercise with Solution

ICT Introduction to ICT Environment Exercise with Solution- Here is given solution of exercise of chapter 1 for class 6 according to new curriculum of ICT by SCERT for DOE school students.

I. Choose the correct answer (MCQ)

Q.1 हम अपने मित्रों से संपर्क निम्नलिखित में से किस प्रकार से कर सकते हैं-
a. ईमेल b. चैटिंग
c. वीडियो कॉन् फ्रेंसिगं d. तीनों उपाय

Answer : d. तीनों उपाय

Q.2 कीबोर्ड उदाहरण है-
a. आउटपुट यूनिट का b. इनपुट यूनिट का
c. सीपीयू का d. किसी का भी नहीं

Answer : b. इनपुट यूनिट का

Q.3 आउटपुट यूनिट का उदाहरण है-
a. प्रिंटर b. मॉनिटर
c. माउस d. A,B दोनों

Answer :d. A,B दोनों

Q.4 Computer का दिमाग किसे कह सकते हैंॽ
a. स्पीकर b. सीपीयू
c. मॉनिटर d. कीबोर्ड

Answer : b. सीपीयू

Q.5 निम्नलिखित में से प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम चुनों।
a. Windows b. लिनक्स
c. मॉनिटर d. A,B दोनों

Answer : d. A,B दोनों

II. रिक्त स्थान भरो (Fill in the Blanks)

a. ICT (आईसीटी) का____________ मतलब होता है।

Answer : Information Communication Technology

b.सेव ऑप्शन _________________मैन्यू में होता है|

Answer : File

c. ___________में सूचना अस्थाई रूप से संग्रह होती है|

Answer : Primary Storage Unit

d. Start स्टार्ट बटन दबाने से Computer में सबसे पहला program जो शुरू होता है
उसको _________________________________ कहते हैं |

Answer : Operating System

e. स्मार्ट फ़ोन्स और टेबलेट _________________ के उदहारण हैं।

Answer :Palmtop

III. Write True/ False (सही वाक्य के आगे सही तथा गलत के आगे गलत का चिन्ह लगाएँ)

a. Computer एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है| ( )

Answer : True

b. गीले हाथों से Computer के किसी भी हिस्से को छू सकते हैं| ( )

Answer : False

c. लैपटॉप आकार में डेस्कटॉप से बड़ा होता है| ( )

Answer : False

d. ICT हमारी रोज़मर्रा की िज़ंदगी के किसी भी क्षेत्र में मददगार नहीं है| ( )

Answer :False

e. Nibble को हम देखकर और छूकर महसूस कर सकते हैं| ()

Answer :False

IV. Short Answer Questions (लघु उत्तरीय प्रश्न)

Q.1 Computer की परिभाषा दें?

Ans 1 – Computer एक इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है जो सूचना को store (स्टोर) करके , उसके manipulation (जोड़ – तोड़) में हमारी मदद करता है एवं हमारे द्वा रा दिए गए आदेश के अनुसार विभि न्न प्रकार के काम कर सकता है!

Q.2 हमारे दैनिक जीवन के कोई चार क्षेत्र बताइए, जहाँ पर Computer का उपयोग बहुतायत से होता है?

Ans 2 – हमारे दैनिक जीवन के कुछ क्षेत्र जहाँ पर computer का उपयोग बहुताय त से होता है –
● आंकड़ों का जोड़- तोड़ (data manipulation- processing) एवं storage ( संग्रह )
● शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावकारी और मनोरंजक तरीके से ज्ञान प्राप्त करना
● हॉस्पिटल में बीमारियों का पता लगाने में और मरीज़ों का इलाज करने में
● Office में सूचना का storage और presentation.

Q. 3 आकार के आधार पर कंप्यूटर कितनी तरह के हो सकते हैं, नाम बताएं?

Ans 3 – आकार के आधार पर कंप्यूटर 3 तरह के हो सकते हैं:

Que 4. ऑपरेटिंग सिस्टम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए |

Ans:

V. Long Answer Questions.

*Updating soon.

One thought on “ICT Introduction to ICT Environment Exercise with Solution – free download”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *