ICT Class 6
Data Representation and Processing (Spreadsheet)
Exercise with solution
ICT Class 6 Data Representation and Processing (Spreadsheet) Exercise with solution –ICT Class 6 CH- 2 Data Representation and Processing-01 (SpreadSheet) Exercise solution -Here we will discuss excersise of Chapter 2 of Class 6 ICT book .Students will learn following in chapter 2 of class 6 ICT – Data और उसके प्रकार की पहचान कर पाएँगे। , Data को उचित तरीके से प्रस्तुत करना सीखेंगे। , Spreadsheets के प्रयोग से text और numeric data को arrange करना सीखेंगे। , Data को उचित शीर्षक देकर functions के प्रयोग से उपयोगी जानकारी निकाल सकेंगे।
I. बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
1.किसी भी भाषा के अक्षर एवं अंको के मेल से जो data बनता है उसे किस प्रकार का data कहते हैं?
a. Text b. Numeric
c. Audio d. Video
Answer : a. Text
2. नीचे दिए गए वि कल्पों में से सही cell address पहचानें
a. A7 b. 77
c. 7A d. 7_A
Answer : a. A7
3. Function हमेशा किस चिन्ह से शुरू होता है-
a. % b. *
c. & d. ̳
Answer : d. ̳
4. स्प्रैडशीट में data कैसे organise (ऑर्गेनाइज) किया जाता है?
a. Paragraph b. Rows and Columns
c. Images d. Video
Answer : b. Rows and Columns
5. गाने या आवाज़ की recording ________data कहलाती है
a. Text b. Numeric
c. Audio d. Video
Answer : c. Audio
6. Cell range में दिए गए data को add करने के लिए _________ function का इस्तेमाल होता है।
a. Count b. Sum
c. Max d. Min
Answer : b. Sum
II.लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Question)
Q.1 Spreadsheet क्या है? किन्हीं दो लोकप्रिय spreadsheet software के नाम लिखें।
Answer : Spreadsheet एक computer application है जो data को स्टोर करने में मदद करती है। Spreadsheet software के उदाहरण: Spreadsheet (Open Office suite), Microsoft Excel (Microsoft Office suite), Libre Office Calc, Google Sheets etc.
Q.3 वर्कशीट क्या है? इसकी उपयोगितI लिखें।
Answer: Worksheet मुख्या रूप से cell का एक संग्रह है जहां आप डेटा रखते हैं और उसमें हेरफेर करते हैं। अगर क्षेत्र के हिसाब से बताएं तो ms Excel में row बार के दायीं ओर व Column बार के नीचे का क्षेत्र वर्कशीट कहलाता है I
It is used to store data properly.
Q.3 सेल को परिभाषित करें।
Answer : Cell – row और column के मेल से बनता है। जब यूजर एक्सेल शीट में काम करता है तो एक्सेल शीट के अंदर डाटा टाइप / कंटेंट टाइप इसी Cell के अंदर करता है
Q.4 Spreadsheet में data स्टोर करने के लाभ लिखें I
Answer : Spreadsheet में data स्टोर करने के लाभ –
a. It is easy to store data.
b. It makes easy to manipulate data.